ज्ञानेश्वरी पृ. 51

श्रीज्ञानेश्वरी -संत ज्ञानेश्वर

Prev.png

अध्याय-2
सांख्य योग

स्वधर्ममपि चावेक्ष्य न विकम्पितुमर्हसि ।
धर्म्याद्धि युद्धाच्छ्रेयोऽन्यत्क्षत्रियस्य न विद्यते ॥31॥

तुम अब भी विचार क्यों नहीं करते? तुम क्या सोच रहे हो? जिस स्वधर्म से तुम्हारा उद्धार होने वाला है, तुम उसी स्वधर्म को भुला बैठे। यदि यहाँ इन कौरवों का नाश हो जाय या तुम्हीं को कुछ हो जाय या इस युग का अन्त ही क्यों न हो जाय, किन्तु फिर भी हमारा जो स्वधर्म है, उसको छोड़ना किसी भी कीमत पर समीचीन नहीं है। यदि तुम स्वधर्म को छोड़ दोगे तो क्या तुम्हारी इस अवसर की कृपालुता तुम्हारा उद्धार कर देगी? इसलिये यह स्वधर्म सर्वथा त्यागने योग्य नहीं है। हे अर्जुन! यदि तुम्हारा चित्त इस समय करुणा से ओत-प्रोत हो गया हो तो ऐसा होना ही इस युद्ध के समय सर्वथा अनुचित है। गोदुग्ध बहुत रुचिकर होता है; किन्तु फिर भी यह नहीं कहा गया है कि ज्वर से पीड़ित किसी व्यक्ति को दूध का पथ्य दो। कारण कि यदि वह विषम ज्वर से ग्रस्त किसी मरीज को दिया जाय तो वह दूध विष तुल्य ही हो जाता है। इसी प्रकार प्रसंगेतर मनमाना कर्म करने से स्वहित का ही नाश होता है। इसलिये हे पार्थ! अब तुम सावधान हो जाओ। तुम व्यर्थ क्यों व्याकुल होते हो? जिस स्वधर्म के अनुसार व्यवहार करने पर तीनों कालों में भी कोई दोष नहीं लगता, तुम उसी स्वधर्म की ओर देखो। जैसे प्रशस्त मार्ग पर चलने से कभी कोई हानि नहीं होती या जैसे दीपक के सहारे चलने में कभी कहीं डगमगाकर गिरना नहीं पड़ता, वैसे ही हे पार्थ! स्वधर्म का आचरण करने से सहज ही सब कामनाओं की पूर्ति होती है। इसलिये तुम्हें यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिये कि तुम-जैसे क्षत्रियों के लिये तो युद्ध के सिवाय और कुछ करना कभी उचित नहीं है। तुम सब प्रकार से शंका रहित होकर खूब डँटकर युद्ध करो! अब लम्बी-चौड़ी बातें बहुत हो चुकीं; जो बात एकदम प्रत्यक्ष हो, उसका व्यर्थ विस्तार क्यों किया जाय?[1]

Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. (180-190)

संबंधित लेख

श्रीज्ञानेश्वरी -संत ज्ञानेश्वर
क्रम संख्या विषय पृष्ठ संख्या
पहला अर्जुन विषाद योग 1
दूसरा सांख्य योग 28
तीसरा कर्म योग 72
चौथा ज्ञान कर्म संन्यास योग 99
पाँचवाँ कर्म संन्यास योग 124
छठा आत्म-संयम योग 144
सातवाँ ज्ञान-विज्ञान योग 189
आठवाँ अक्षर ब्रह्म योग 215
नवाँ राज विद्याराज गुह्य योग 242
दसवाँ विभूति योग 296
ग्यारहवाँ विश्व रूप दर्शन योग 330
बारहवाँ भक्ति योग 400
तेरहवाँ क्षेत्र-क्षेत्रज्ञ विभाग योग 422
चौदहवाँ गुणत्रय विभाग योग 515
पंद्रहवाँ पुरुषोत्तम योग 552
सोलहवाँ दैवासुर सम्पद्वि भाग योग 604
सत्रहवाँ श्रद्धात्रय विभाग योग 646
अठारहवाँ मोक्ष संन्यास योग 681

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः