रासपंचाध्यायी -अखण्डानन्द सरस्वती पृ. 330

Prev.png

रासपञ्चाध्यायी -स्वामी अखण्डानन्द सरस्वती

गोपियों में दास्य का उदय

हमको परायी मत समझो, अपनी समझो, और दूसरी बात है गति की- जैसे हम चलकर तुम्हारे पास आयी हैं वैसे प्रसीद, माने तुम यहाँ खड़े हो त्रिभंगललित भाव से, वहाँ अब खड़े मत रहो और चलकर एक-एक गोपी के पास जाओ, उनसे मिलो। अब तीसरी बात है हमारे अवसादन की- माने हमारे मन में जो दुःख है उसको भगा दो। इस प्रकार तन्नः प्रसीद-प्रसीद का अर्थ है कि परायपन छोड़ दो; और जैसे हम आयी हैं तुम्हारे पास वैसे तुम भी ललकके- जैसे मक्खन खाने के लिए मचलते हो वैसे मचल के, लालसायुक्त होकर हमारी ओर आओ; और हमारे दुःख को मिटा दो, ये तीन काम करो तो हम समझेंगी कि तुम प्रसन्न हो गये।

संबधोन है, वृजिनार्दन। कृष्ण ने कहा-नहीं बाबा, अभी तुम्हारे अन्दर वृजिन है, तुम हमसे नहीं मिल सकती। जब तक लोहे में जंग लगा होता है, मैल लगा होता है, तब तक वह शुद्धभाव से चुम्बक की ओर नहीं खिंचता; जंग छुड़ाओ, मैल छुड़ाओ, कुछ संस्कार शेष है, कुछ वासना शेष है। तो बोली कि तुम तो वृजिनार्दन हो- वृजिन माने पाप, अपराध, दुःख, तो अगर हमारे अंदर पाप है तो तुम छुड़ा दो, हमसे कोई अपराध हुआ है तो उसे मिटा दो। जैसे पत्नी से कोई गलती हो जाय, तो पत्नी की ओर से पति लोग माफी माँग लेते हैं अथवा जैसे पत्नी से वस्त्र पहनने में या श्रृंगार करने में कोई गलती हो गयी हो, तो पति उसको सुधार लेता है; उसी प्रकार तुमसे मिलने में अगर हमारे अंदर कोई योग्यता की कमी है, तो उस योग्यता की कमी को तुम खुद दूर कर लो क्योंकि तुम वृजिनार्दन हो।

असल में गोपी के दर कोई अयोग्यता नहीं है; और भगवान परीक्षा भी नहीं ले रहे हैं। ईश्वर किसी की परीक्षा नहीं लेता। यह जो लोगों का ख्याल है कि ईश्वर जो हमको दुःख दे रहा है वह हमारी परीक्षा ले रहा है, ठीक नहीं है। क्या ईश्वर को यह पता नहीं है कि इसमें पास होंगे कि फेल होंगे। परीक्षा तो वह आदमी लेता है जिसको आगे का पता नहीं। ईश्वर को तो तुम्हारे पास फेल का सब पता है; परदा कहाँ भर्तासौं जिन देखे सारे अंग- ईश्वर से क्या परदा है? तो बोले कि अगर ईश्वर परीक्षा नहीं लेता है तो दुःख काहे को देता है? तो दुःख देता है तुम्हारी सहनशक्ति बढ़ाने के लिए।

Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

रासपंचाध्यायी -अखण्डानन्द सरस्वती
प्रवचन संख्या विषय का नाम पृष्ठ संख्या
1. उपक्रम 1
2. रास की भूमिका एवं रास का संकल्प 12
3. रास के हेतु, स्वरूप और काल 28
4. रास के संकल्प में गोपी-प्रेम की हेतुता 40
5. रास की दिव्यता का ध्यान 51
6. योगमाया का आश्रय लेने का अर्थ 63
7. योगमायामुपाश्रित:-भगवान की प्रेम-परवशता 75
8. कृपायोग का आश्रय और चंद्रोदय 85
9. रास-रात्रि में पूर्ण चंद्र का दर्शन 96
10. रास में चंद्रमा का योगदान 106
11. भगवान ने वंशी बजायी 116
12. गोपियों ने वंशी-ध्वनि सुनी 127
13. श्रीकृष्ण के प्रति गोपियों का अभिसार 141
14. जो जैसिह तैसिह उठ धायीं-1 152
15. जो जैसिह तैसेहि उठ धायीं-2 163
16. जो जैसेहि तैसेहि उठि धायीं-3 175
17. जार-बुद्धि से भी भगवत्प्राप्ति सम्भव है 187
18. विकारयुक्त प्रेम से भी भगवत्प्राप्ति सम्भव है 198
19. गोपी दौड़कर गयीं कृष्ण के पास और कृष्ण ने कहा कि लौट-जाओ 209
20. श्रीकृष्ण का अमिय-गरल-वर्षण 214
21. गोपी के प्रेम की परीक्षा-धर्म का प्रलोभन 225
22. ‘लौट-जाओ’ सुनकर गोपियों की दशा का वर्णन 238
23-24. प्रेम में सूखी जा रहीं गोपियाँ आखिर बोलीं 248
(प्रणय-गीत प्रारम्भ)
25. गोपियों का समर्पण-पक्ष 261
26. श्रीकृष्ण में रति ही बुद्धिमानी है 276
27. गोपियों की न लौट पा सकने की बेबसी और मर जाने के परिणाम का उद्घाटन 286
28. गोपियों का श्रीकृष्ण को पूर्व रमण की याद दिलाना 297
29-31. गोपियों में दास्य का उदय 307
32. गोपियों में दास्य का हेतु-1 338
33. गोपियों में दास्य का हेतु-2 353
34. गोपियों में दास्य का हेतु-3 366
35-36. गोपियों की चाहत 376
(प्रणय-गीत समाप्त)
37-39. प्रथम रासक्रीड़ा का उपक्रम 393
40. रास में श्रीकृष्ण की शोभा 429
41. रास-स्थली की शोभा 441
42. रासलीला का अन्तरंग-1 453
43. रासलीला का अन्तरंग-2 467
44. रासलीला का अन्तरंग-3 480
45. रासलीला का अन्तरंग-4 494
46. अंतिम पृष्ठ 500

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः