ज्ञानेश्वरी पृ. 73

श्रीज्ञानेश्वरी -संत ज्ञानेश्वर

Prev.png

अध्याय-3
कर्मयोग

हे श्रीकृष्ण! आपकी यह लीला मेरे समझ में नहीं आ रही है। यदि आप इसी बहाने मेरे मन को टटोलना चाहते हों, तो मुझे इस बात का जरा-सा भी भान नहीं होता है कि आप मुझे भुलावा दे रहे हैं अथवा इस गूढ़ प्रकार से सचमुच मुझे कोई तत्त्व की बात बतला रहे हैं। इसलिये हे देव! सुनिये। अब आप कृपापूर्वक अपनी इस गूढ़ भाषा को बन्द करें तथा स्पष्ट और सरल भाषा में अपने विचार मुझे बतलावें। मैं बहुत ही मतिमन्द हूँ, इसलिये आप ऐसी निश्चित बात कहें जो मुझ-जैसे कम समझ वाले व्यक्तियों के समझ में ठीक तरह से आ जाय। जब कोई रोगी को नीरोग करने की बात सोच लेता है, तब उसे दवा तो देनी-ही-देनी पड़ती है। परन्तु जैसे उस दवा का मधुर एवं रुचिकर होना ज्यादा ठीक होता है, वैसे ही गूढ़ अर्थों से भरी हुई तत्त्व की बातें तो आप बतलावें, किन्तु वे बातें ऐसी हों जो भली-भाँति मेरी समझ में आ सकें।

हे देव! आप आत्मबोध कराने वाले गुरु हों तो फिर मैं भी अपनी इच्छा की तृप्ति क्यों न कर लूँ? हे देव! जब आप ही हमारी प्रेम करने वाली माँ हैं, तो फिर संकोच किस बात का? जब अनायास ही दुग्धवती कामधेनु हाथ लग जाय, तो फिर इच्छा करने में संकोच क्यों करें? कदाचित् अपने हाथ में चिन्तामणि लग जाय, तो मनोरथ पूर्ण होने में कौन-सी अड़चन आयेगी? फिर क्यों न अपने इच्छा के अनुसार माँगे? देखिये, यदि सुधासिन्धु पर पहुँचकर भी मारे प्यास के तड़फड़ाना ही पड़े तो फिर सुधा-सिन्धु तक जाने का परिश्रम ही क्यों किया जाय? वैसे ही हे लक्ष्मीपति! जन्म-जन्मान्तर से उपासना-आराधना करने के बाद जब आप संयोग से इस समय मुझे मिल गये हैं, तो हे परमेश्वर! आपसे मैं मनचाही वस्तु क्यों न माँग लूँ? हे देव! आपकी प्राप्ति से मेरे मन को अत्यन्त आह्लाद हुआ है। देखिये, आज मेरी सब इच्छाओं को नूतन जीवन मिला हुआ है, मेरे अनेक जन्मों के पुण्य सफल हुए हैं और मेरे मनोरथों को आज विजयश्री प्राप्त हुई है। इन सबका एक ही कारण है, सब मंगलों का मयका (पीहर), सब देवों के देव; ऐसी जो आपकी महिमा है, वही आप हम लोगों के अधीन हैं।

जिस प्रकार माता का स्तनपान करने के लिये बालक को कभी अवसर की तलाश नहीं करनी पड़ती है और वह जब चाहता है तभी अपनी माता का स्तनपान कर सकता है, ठीक उसी प्रकार हे देव! हे कृपानिधि! अब मैं आपसे अपनी इच्छानुसार प्रश्न पूछता हूँ। इसलिये आप मुझे निश्चयपूर्वक कोई ऐसी बात बतलावें जो इहलोक में आचरण के लायक हो, योग्य हो और मरने के बाद सद्गति देने वाली हो।”[1]


Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. (6-31)

संबंधित लेख

श्रीज्ञानेश्वरी -संत ज्ञानेश्वर
क्रम संख्या विषय पृष्ठ संख्या
पहला अर्जुन विषाद योग 1
दूसरा सांख्य योग 28
तीसरा कर्म योग 72
चौथा ज्ञान कर्म संन्यास योग 99
पाँचवाँ कर्म संन्यास योग 124
छठा आत्म-संयम योग 144
सातवाँ ज्ञान-विज्ञान योग 189
आठवाँ अक्षर ब्रह्म योग 215
नवाँ राज विद्याराज गुह्य योग 242
दसवाँ विभूति योग 296
ग्यारहवाँ विश्व रूप दर्शन योग 330
बारहवाँ भक्ति योग 400
तेरहवाँ क्षेत्र-क्षेत्रज्ञ विभाग योग 422
चौदहवाँ गुणत्रय विभाग योग 515
पंद्रहवाँ पुरुषोत्तम योग 552
सोलहवाँ दैवासुर सम्पद्वि भाग योग 604
सत्रहवाँ श्रद्धात्रय विभाग योग 646
अठारहवाँ मोक्ष संन्यास योग 681

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः