ज्ञानेश्वरी पृ. 420

श्रीज्ञानेश्वरी -संत ज्ञानेश्वर

Prev.png

अध्याय-12
भक्ति योग

रमानाथ श्रीकृष्ण ने कहा- “हे अर्जुन! ऐसे भक्त को मैं मस्तक पर धारण करता हूँ। मोक्ष नामक जो चौथा पुरुषार्थ है, उसे तो वह अपने हाथों में ही लेकर भक्ति के मार्ग में प्रवेश करता है और तब समस्त संसार को वह मोक्ष प्रदान करने लगता है। कैवल्य को तो वह हस्तगत कर लेता है तथा मोक्ष रूपी द्रव्य को वह जैसे चाहता है, वैसे ही खोलता और बाँधता है। पर फिर भी वह जल प्रवाह की ही भाँति अपने लिये तल का स्थान ही स्वीकार करता है और सदा नम्र ही बना रहता है। यही कारण है कि मैं भी ऐसे भक्त को नमस्कार करता हूँ, उसे मुकुट की तरह अपने मस्तक पर धारण करता हूँ तथा उसका चरण-प्रहार भी अपने वक्षःस्थल पर सहन करता हूँ। उसका गुणगान करके मैं अपनी वाणी को अलंकृत करता हूँ और उसके गुण-श्रवणरूपी कुण्डल अपने श्रवणेन्द्रियों में धारण करता हूँ। उसके दर्शन की लालसा होने के कारण ही मैं आँख न होने पर भी आँखों से युक्त हुआ हूँ। मैं अपने हाथ के लीलाकमल से उसकी पूजा करता हूँ, मैं जो अपनी दो भुजाओं के ऊपर और दो भुजाएँ धारण करके आया हूँ, इसका कारण यही है कि मैं ऐसे भक्त को दोनों भुजाओं से अच्छी तरह आलिंगन करना चाहता हूँ। ऐसे भक्त की संगति का सुख पाने के लिए ही मैं विदेह होने पर भी देह धारण करता हूँ।

किंबहुना, ऐसा भक्त मुझे कितना प्रिय होता है, यह बात मैं किसी उपमा के द्वारा नहीं बतला सकता। यदि इस प्रकार के भक्त के साथ मेरी मैत्री हो तो इसमें आश्चर्य ही किस बात का? जो लोग ऐसे भक्तों के चरित्र सुनते अथवा उनका गान करते हैं, निःसन्देह वे भी मुझे प्राणों से भी कहीं अधिक प्रिय होते हैं। हे अर्जुन! आज मैंने तुमको भक्तियोग नामक जो यह सर्वश्रेष्ठ योग पूरी तरह से बतलाया है, यह वही योग है जिसके कारण मैं अपने भक्तों को परम प्रिय समझता हूँ और उन्हें अपने अन्तःकरण अथवा सिर पर बैठाता हूँ।[1]

Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. (207-229)

संबंधित लेख

श्रीज्ञानेश्वरी -संत ज्ञानेश्वर
क्रम संख्या विषय पृष्ठ संख्या
पहला अर्जुन विषाद योग 1
दूसरा सांख्य योग 28
तीसरा कर्म योग 72
चौथा ज्ञान कर्म संन्यास योग 99
पाँचवाँ कर्म संन्यास योग 124
छठा आत्म-संयम योग 144
सातवाँ ज्ञान-विज्ञान योग 189
आठवाँ अक्षर ब्रह्म योग 215
नवाँ राज विद्याराज गुह्य योग 242
दसवाँ विभूति योग 296
ग्यारहवाँ विश्व रूप दर्शन योग 330
बारहवाँ भक्ति योग 400
तेरहवाँ क्षेत्र-क्षेत्रज्ञ विभाग योग 422
चौदहवाँ गुणत्रय विभाग योग 515
पंद्रहवाँ पुरुषोत्तम योग 552
सोलहवाँ दैवासुर सम्पद्वि भाग योग 604
सत्रहवाँ श्रद्धात्रय विभाग योग 646
अठारहवाँ मोक्ष संन्यास योग 681

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः