राधा माधव रस सुधा पृ. 7

श्री राधा माधव रस सुधा -हनुमान प्रसाद पोद्दार

[षोडशगीत]

Prev.png

श्रीकृष्ण के प्रेमोद्गार-श्रीराधा के प्रति

महाभाव-रसराज-वन्दना

प्राणनाथ! मैं तो तुम्हारी नित्य दासी- सदा की चेरी हूँ। तुम मेरे प्राणों के स्वामी तथा जीवन-सर्वस्व हो, मैं तुम पर बलिहारी हूँ- न्यौछावर हूँ ॥ 1॥

चाहे तुम मुझसे अत्यन्त प्रेम करो, शरीर और मन से मुझ को अंगीकार करो अथवा द्रोह करो, त्रासो, दुःख देकर मुझको छोड़-छिटका दो ॥ 2॥

तुम्हारा सुख ही मेरा सुख है, दूसरा कोई सुख मैं रंचमात्र भी नहीं जानती। यदि तुम मेरे दुःख में सुख का अनुभव करो तो (तुमको सुखी देखकर) उस दुःख में मैं ऐसे महान् सुख का अनुभव करूँ, जिसकी कहीं उपमा नहीं ॥ 3॥

मैं जो सुख बिलसती हूँ, वह भी तुम्हारे सुख के कारण ही; मेरे मन में दूसरे सुख की कल्पना ही नहीं। मैं तुमको नित्य- संध्या से सबेरे तक और सबेरे से संध्या तक- रात-दिन सुखी देखना चाहती हूँ ॥ 4॥

तुमको सुखी देखने के लिये ही मैं अपने शरीर और मन को सुखी रखती हूँ- मुझे सुखी देखकर तुमको सुख होता है, इसी कारण मैं शरीर और मन से सुखी रहती हूँ। अपने-आपको तुम्हें अर्पण करके मैं सदा तुम्हारी रुचि का ही सेवन करती हूँ ॥ 5॥

मुझे मुझको ‘प्राणेश्वरी’, ‘ह्रदय की स्वामिनी’, ‘कान्ता’ (प्यारी) कहकर सुख प्राप्त करते हो, इसी से मैं इन सब सम्बोधनों को स्वीकार कर लेती हूँ, ग्रहण कर लेती हूँ, यद्यपि इन शब्दों को सुनकर मुझको मन में बहुत संकोच होता है- संकोच के मारे मैं गड़ जाती हूँ ॥ 6॥

Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

सम्बंधित लेख

राधा माधव रस सुधा
क्रम संख्या अध्याय पृष्ठ संख्या
1. महाभाव-रसराज-वन्दना 2
2. राग मालकोस-तीन ताल 4
3. राग रागेश्वर-ताल दादरा 6
4. राग भैरव-तीन ताल 8
5. राग भैरवी-तीन ताल 10
6. राग परज-तीन ताल 12
7. राग परज-तीन ताल 14
8. राग भैरवी तर्ज-तीन ताल 16
9. राग भैरवी तर्ज-तीन ताल 18
10. राग गूजर-ताल कहरवा 20
11. राग गूजर-ताल कहरवा 22
12. राग शिवरंजन-तीन ताल 24
13. राग शिवरंजन-तीन ताल 26
14. राग वागेश्र-तीन ताल 28
15. राग वागेश्र-तीन ताल 30
16. राग भैरव-तीन ताल 34
17. राग भैरवी तर्ज-तीन ताल 36
18. पुष्पिका 38
अंतिम पृष्ठ 39

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः