राधा माधव रस सुधा पृ. 35

श्री राधा माधव रस सुधा -हनुमान प्रसाद पोद्दार

[षोडशगीत]

Prev.png

श्रीकृष्ण के प्रेमोद्गार-श्रीराधा के प्रति

महाभाव-रसराज-वन्दना

प्यारी राधे! तुम्हारे-जैसी तो तुम एक ही हो और किसी में भी तुम्हारी समता नहीं है। तुम्हारे भीतर सुधा-रस का अनन्त सागर लहराया करता है, जिसका कहीं ओर-छोर नहीं दीखता ॥ 1॥

उसमें मैं सदा डूबा रहता हूँ, कभी उतराता नहीं। किसी क्षण तुम्हारी इच्छा से ही (ऊपर आकर) तरंगों में लहराता रहता हूँ ॥ 2॥

परंतु वे तरंगें भी एक तुम्हारे ही परम रमणीय महत्व का गान किया करती हैं; उन लहरों का समस्त सौन्दर्य तथा माधुर्य एकमात्र तुम्हारी ही सम्पत्ति— निजस्व है ॥ 3॥

तो भी उनके बाह्य रूप में ही मैं लहराता रहता हूँ, इससे अधिक मैं क्या कहूँ? केवल तुमको सुखी करने के लिये ही किसी क्षण सहज रूप से मैं उतराने लगता हूँ ॥ 4॥

मेरी एकच्छत्र स्वामिनि! तुम मुझ पर अपार दया बरसाती रहती हो और मुझको सदा अपने समीप रखकर जीवन के क्षणों को सरस बनाती रहती हो ॥ 5॥

अनन्त नेत्रों से मुझमें गुण देखकर सदा मुझको सराहा करती हो तथा नित्य मेरे उपमारहित सुख को बढ़ाती हुई हृदय में अपार उल्लास भरती रहती हो ॥ 6॥

मैं सदा, सदा, सदा तुम्हारा हूँ; तुम्हारे इस नित्य अनन्य दास पर कहीं कोई दूसरा कभी रंच मात्र भी अधिकार नहीं कर सकता ॥ 7॥

जिस प्रकार से मुझको तुम नचाओगी, मैं उसी प्रकार से सदा नाचा करूँगा। यही मेरा धर्म है, यही मेरा सहज स्वभाव है और यही मेरा एकमात्र स्वाभाविक कर्म है ॥ 8॥


Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

सम्बंधित लेख

राधा माधव रस सुधा
क्रम संख्या अध्याय पृष्ठ संख्या
1. महाभाव-रसराज-वन्दना 2
2. राग मालकोस-तीन ताल 4
3. राग रागेश्वर-ताल दादरा 6
4. राग भैरव-तीन ताल 8
5. राग भैरवी-तीन ताल 10
6. राग परज-तीन ताल 12
7. राग परज-तीन ताल 14
8. राग भैरवी तर्ज-तीन ताल 16
9. राग भैरवी तर्ज-तीन ताल 18
10. राग गूजर-ताल कहरवा 20
11. राग गूजर-ताल कहरवा 22
12. राग शिवरंजन-तीन ताल 24
13. राग शिवरंजन-तीन ताल 26
14. राग वागेश्र-तीन ताल 28
15. राग वागेश्र-तीन ताल 30
16. राग भैरव-तीन ताल 34
17. राग भैरवी तर्ज-तीन ताल 36
18. पुष्पिका 38
अंतिम पृष्ठ 39

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः