गीता रहस्य -तिलक पृ. 244


गीता रहस्य अथवा कर्मयोग शास्त्र -बाल गंगाधर तिलक

Prev.png
नवां प्रकरण

सारे वेदांतशास्त्र का रहस्य यही है, कि नेत्रों को या सामान्यत: सब इन्द्रियों को गोचर होने वाले विकारी और विनाशी नाम-रूपात्मक अनेक दृश्यों के फंदे में फँसे न रहकर ज्ञानदृष्टि से यह जानना चाहिये, कि इस दृश्य के परे कोई न कोई एक और अमृत तत्त्व है। इस मक्खन के गोले को ही पाने के लिये उक्त सूक्त के ऋषि की बुद्धि एकदम दौड़ पड़ी है, इससे यह स्पष्ट देख पड़ता है कि उनका अंतर्ज्ञान कितना तीव्र था! मूलारम्भ में अर्थात सृष्टि के सारे पदार्थो के उत्पन्न होने के पहले जो कुछ था, वह सत्‌ था या असत्‌, मृत्यु था या अमर, आकाश था या जल, प्रकाश था या अन्धकार?– ऐसे अनेक प्रश्न करने वालों के साथ वाद-विवाद न करते हुए, उक्त ऋषि सब के आगे दौड़ कर यह कहते हैं कि सत्‌ और असत्‌, मर्त्य और अमर, अन्धकार और प्रकाश, आच्छादन करने वाला और आच्छादित, सुख देने वाला और उसका अनुभव करने वाला, ऐसे द्वैत की परस्पर-सापेक्ष भाषा दृश्य सृष्टि की उत्पत्ति के अनंतर की है; अतएव सृष्टि में इन द्वंद्वों के उत्पन्न होने के पूर्व अर्थात जब 'एक और दूसरा' यह भेद ही न था तब, कौन किसे आच्छादित करता?

इसलिये आरम्भ ही में इस सूक्त के ऋषि निर्भय हो कर यह कहते हैं, कि मूलारम्भ के एक द्रव्य को सत्‌ या असत्‌, आकाश या जल, प्रकाश या अन्धकार, अमृत या मृत्यु, इत्यादि कोई भी परस्पर-सापेक्ष नाम देना उचित नहीं; जो कुछ था, वह इन सब पदार्थों से विलक्षण था और वह अकेला एक ही चारों ओर अपनी अपरम्पार शक्ति से स्फूर्तिमान था; उसकी जोड़ी में या उसे आच्छादित करने वाला अन्य कुछ भी न था। दूसरी ऋचा में ‘आनीत’ क्रियापद के ‘अन’ धातु का अर्थ है श्वासोच्छवास लेना या स्फुरण होना, और ‘प्राण’ शब्द भी उसी धातु से बना है; परंतु जो न सत्‌ है और न असत्‌, उसके विषय में कौन कह सकता है कि वह सजीव प्राणियों के समान श्वासोच्छवास लेता था और श्वासोच्छवास के लिये वहाँ वायु ही कहाँ है? अतएव ‘आनीत’ पद के साथ ही– ‘अवात’= बिना वायु के, और ‘स्वधया’= स्वयं अपनी ही महिमा से-इन दोनों पदों को जोड कर “सृष्टि का मूलत्त्व, जड़ नहीं था” यह अद्वैतावस्था का अर्थ द्वैत की भाषा में बड़ी युक्ति से इस प्रकार कहा है, कि “वह एक बिना वायु के केवल अपनी ही शक्ति से श्वासोच्छवास लेता या स्फूर्तिमान होता था!” इसमें बाह्यदृष्टि से जो विरोध दिखाई देता है, वह द्वैती भाषा की अपूर्णता से उत्पन्न हुआ है।

Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

गीता रहस्य अथवा कर्म योग शास्त्र -बाल गंगाधर तिलक
प्रकरण नाम पृष्ठ संख्या
पहला विषय प्रवेश 1
दूसरा कर्मजिज्ञासा 26
तीसरा कर्मयोगशास्त्र 46
चौथा आधिभौतिक सुखवाद 67
पाँचवाँ सुखदु:खविवेक 86
छठा आधिदैवतपक्ष और क्षेत्र-क्षेत्रज्ञ विचार 112
सातवाँ कापिल सांख्यशास्त्र अथवा क्षराक्षर-विचार 136
आठवाँ विश्व की रचना और संहार 155
नवाँ अध्यात्म 178
दसवाँ कर्मविपाक और आत्मस्वातंत्र्य 255
ग्यारहवाँ संन्यास और कर्मयोग 293
बारहवाँ सिद्धावस्था और व्यवहार 358
तेरहवाँ भक्तिमार्ग 397
चौदहवाँ गीताध्यायसंगति 436
पन्द्रहवाँ उपसंहार 468
परिशिष्ट गीता की बहिरंगपरीक्षा 509
- अंतिम पृष्ठ 854

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः