महाभारत शान्ति पर्व अध्याय 220 भाग 3

विंशत्‍यधिकद्विशततम (220) अध्याय: शान्ति पर्व (मोक्षधर्म पर्व)

Prev.png

महाभारत: शान्ति पर्व: विंशत्‍यधिकद्विशततम अध्याय: भाग 3 का हिन्दी अनुवाद

कार्य कारणरूप परमात्‍मा चिन्‍तन करता हुआ मैं सदा शान्‍तभाव से उन्‍हीं पर निर्भर रहता हूँ। कर्मों के अनुष्ठान से मृत्‍यु को पार करके ज्ञान के द्वारा अमृतमय परमात्‍मा का साक्षात्‍कार कर चुका हूँ और प्रारब्‍धवश जो कुछ प्रिय-अप्रिय पदार्थ प्राप्‍त होता है, उसको समानभाव से देखता हुआ मैं ईर्ष्‍या-द्वेष से रहित होकर यहाँ निवास करता हूँ। ‘भद्रे! मैं तुम्‍हारा उचित शुल्‍क चुकाने का निश्‍चय कर चुका हूँ और तुम्‍हारा भरण पोषण करने में समर्थ हूँ; अत: तुम मेरा वरण करो। यह सुनकर सुवर्चला ने द्विजश्रेष्ठ श्‍वेतकेतु की ओर देखकर कहा। सुवर्चना बोली- विद्वन! मैंने अपने हृदय से आपका वरण कर लिया। शास्त्र में कथित शेष कार्यों की पूर्ति करने वाले मेरे पिता जी हैं। आप उनसे मुझे माँग लीजिये। यही वेदविहित मर्यादा है।

भीष्‍म जी कहते हैं- राजन! यह सब वृतान्‍त जानकर सुवर्चला के पिता मुनिश्रेष्ठ देवल ने उद्दालकसहित श्‍वेतकेतु की पूजा करके मुनियों के सामने जल से संकल्‍प करके अपनी कन्‍या श्‍वेतकेतु को दे दी। वहाँ श्‍वेतकेतु को देखकर ऋषि गण इस प्रकार कहने लगे- मानों यहाँ श्‍वेतकेतु के रूप में सबके हृदय कमल में निवास करने वाले, सर्वभूतस्‍वरूप श्रीहरि भगवान मधुसूदन ही विराजमान हैं।

श्‍वेतकेतु ने कहा- शोभने! वेदों में जिन शुभ कर्मों का विधान है, मेरे साथ रहकर उन सबका यथोचितरूप से अनुष्ठान करो और यथार्थरूप से मेरी सहधर्मचारिणी बनो। मैं इसी भाव में स्थित हूँ। तुम भी इसी भाव से स्थित रहना, अत: मेरी आज्ञा के अनुसार सारे कर्म करो, फिर मैं भी तुम्‍हारा प्रिय कार्य करूँगा। तदनन्‍तर ‘ये सब कर्म मेरे नहीं हैं और मैं इनका कर्ता नही हूँ’ इस भाव से ज्ञानाग्नि द्वारा उन सब कर्मों को भस्‍म कर डालो, तुम परम सौभाग्‍यवती हो। तुम्‍हें सदा इसी तरह ममता और अहंकार से रहित होकर कर्म करना चाहिये और मुझे भी ऐसा करना चाहिये। श्रेष्ठ पुरुष जो-जो आचरण करता है वैसे ही दूसरे लोग भी करते हैं, अत: लोकव्‍यवहार की सिद्धि तथा आत्‍मकल्‍याण के लिये हम दोनों को कर्मों का अनुष्ठान करते रहना चाहिये।

भीष्‍म जी कहते हैं- राजन! ऐसा उपदेश देकर सम्‍पूर्ण ज्ञान के एकमात्र निधि महाज्ञानी श्‍वेतकेतु ने सुवर्चला के गर्भ से अनेक पुत्र उत्‍पन्‍न किये। यज्ञों द्वारा देवताओं को संतुष्ट किया; फिर आत्‍मयोग में नित्‍य तत्‍पर रहकर वे निर्द्वन्‍द्व एवं परिग्रहशून्‍य हो गये। अपने अनुरूप पत्‍नी को पाकर श्‍वेतकेतु उसी प्रकार सुशोभित होते थे, जैसे बुद्धि को पाकर क्षेत्रज्ञ। वे दोनों पति-पत्‍नी लोकान्‍तर में भी पहुँच जाते थे और इस जगत में साक्षी की भाँति स्थित होकर प्रसन्‍नतापूर्वक विचरते थे।

तदनन्‍तर एक दिन सुवर्चला ने अपने पति श्‍वेतकेतु से पूछा- ‘द्विजश्रेष्ठ! आप कौन हैं, यह मुझे बताइये’! उस समय प्रवचन कुशल भगवान श्‍वेतकेतु ने उससे कहा- ‘देवि! तुमने मेरे विषय में जान ही लिया है, इसमें संदेह नहीं है। तुमने द्विजश्रेष्ठ कहकर मुझे सम्‍बोधित भी किया है; फिर उस द्विजश्रेष्ठ के सिवा और किसको पूछ रही हो?

Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः