महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 124 श्लोक 23-33

चतुर्विंशत्यधिकशततम (124) अध्‍याय: अनुशासन पर्व (दानधर्म पर्व)

Prev.png

महाभारत: अनुशासन पर्व: चतुर्विंशत्यधिकशततम अध्याय: श्लोक 23-33 का हिन्दी अनुवाद


निश्चय ही तुम धनवानों के बीच परम उत्तम और समयोचित बात कहते होगे, किंतु वह उन्हें पसंद न आती होगी। इसीलिये तुम सफेद और दुर्बल हो रहे हो। तुम्हारा कोई पहले का दृढ़ निश्चय वाला प्रिय व्यक्ति मूर्खता के कारण तुम पर कुपित हो गया होगा और तुम उसे किसी तरह समझा-बुझाकर शान्त नहीं कर पाते होगे। इसीलिये तुम दुर्बल और फीके पड़ते जा रहे हो। निश्चय ही कोई मनुष्य अपनी इच्छा के अनुसार किसी अभीष्ट कार्य में नियुक्त करके सदा अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहता है, इसीलिये तुम श्वेत; पीत वर्ण के और दुबले हो रहे हो। अवश्य ही तुम सद्गुणों से युक्त होने के कारण दूसरे लोगों द्वारा पूजित होते हो, परंतु तुम्हारा मित्र समझता है कि यह मेरे ही प्रभाव से आदर पा रहा है। इसीलिये तुम चिन्ता से दुर्बल एवं पीले होते जो रहे हो।

निश्चय ही तुम लज्जावश किसी पर अपना आन्तरिक अभिप्राय नहीं प्रकट करना चाहते, क्योंकि तुम्हें अपनी अभीष्ट वस्तु की प्राप्ति के विषय में संदेह है, इसीलिये चिन्तावश सूखते और पीले पड़ते जा रहे हो। निश्चय ही संसार में नाना प्रकार की बुद्धि और भिन्न-भिन्न रुचि रखने वाले लोग रहते हैं। उन सबको तुम अपने गुणों से वश में करना चाहते हो। इसीलिये क्षीणकाय और पाण्डुवर्ण के हो रहे हो अथवा यह भी हो सकता है कि तुम विद्वान न होकर भी विद्या से मिलने वाले यश को पाना चाहते हो। डरपोक और कायर होने पर भी पराक्रमजनित कीर्ति पाने की अभिलाषा रखते हो और अपने पास बहुत थोड़ा धन होने पर भी दानवीर होने का यश पाने के लिये उत्सुक हो। इसीलिये कृशकाय और पीले हो रहे हो।

तुमने कोई कार्य किया, जिसका चिरकाल से अभिलषित कोई फल तुम्हें प्राप्त होने वाला था, किंतु तुम्हें तो वह प्राप्त हुआ नहीं और दूसरे लोग उसे हर ले गये। इसीलिये तुम्हारे शरीर की कान्ति फीकी पड़ गयी है और दिनों-दिन तुम दुबले होते जा रहे हो। एक बात यह भी ध्यान में आती है कि तुम्हें तो अपना दोष दिखाई नहीं देता तथापि दूसरे लोग अकारण ही तुम्हें कोसते रहते हैं। शायद इसीलिये तुम कान्तिहीन और दुर्बल होते जा रहे हो। तुम विरक्त साधुओं को गृहस्थ, दुर्जनों को वनवासी तथा संन्यासियों को मठ-मन्दिर में आसक्त देखते हो, इसीलिये सफेद औद दुर्बल होते जा रहे हो। तुम्हारे स्नेही बन्धु-बान्धव रोग आदि से पीड़ित होकर महान दु:ख भोगते हैं और तुम उन्हें उस पीड़ाजनित कष्ट से मुक्त नहीं कर पाते हो तथा अपने आपको भी तुम अर्थ-लाभ से हीन पाते हो, शायद इसीलिये तुम सफेद और दुबले-पतले हो गये हो।

Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः