दूर करो, ठुकरा‌ओ चाहे, प्यारे -हनुमान प्रसाद पोद्दार

पद रत्नाकर -हनुमान प्रसाद पोद्दार

श्रीराधा के प्रेमोद्गार-श्रीकृष्ण के प्रति

Prev.png
तर्ज लावनी - ताल कहरवा

दूर करो, ठुकरा‌ओ चाहे, प्यारे! घर से निकलवा‌ओ।
खूब सता‌ओ, पर मुझको मन से न कभी तुम बिसरा‌ओ॥
सदा चाहती मिले रहो तुम, पर जो तुम्हें यह चाह नहीं।
कभी मिलो मत, दूर रहो, मुझको इसकी परवाह नहीं॥
सुख से सदा रहो तुम प्यारे! इसके सिवा कुछ चाह नहीं।
दुख देते जा‌ओ चुपके-से, रखने भी दो गवाह नहीं॥
चाहे जैसे रखो मुझे, पर मन से कभी न भूल जा‌ओ॥-खूब०॥
नहीं चाहती सुख में हिस्सा, नहीं चाहती धन में भाग।
नहीं चाहती राय सुनो तुम, नहीं चाहती मैं अनुराग॥
नहीं चाहती आदर दो तुम, नहीं चाहती प्रेम-पराग।
यही चाहती भूलो मत, तुम सुख से रहो, बस, यही सुहाग॥
अपनी चीज को चाहे जैसे बरतो, कभी मत सकुचा‌ओ॥-खूब०॥
यही सुहाग बड़ा भारी है, जो तुम नहीं भुलाते हो।
सता-सताकर निर्दयता से मुझ को सदा रुलाते हो॥
दुःखों के संदेश भेजकर बरबस पास बुलाते हो।
ठुकराते, गिर पड़ती, तब तुम भुजभर स्वयं उठाते हो॥
इसी तरह मेरी सुख-साधों को पूरी करते जा‌ओ॥-खूब०॥
रुची तुम्हारी मेरी रुचि हो, चाह तुम्हारी मेरी चाह।
हो चाहे प्रतिकूल सर्वथा, इसकी मुझे न कुछ परवाह॥
चाहे दम घुट जाये, मुख से कभी नहीं निकलेगी आह।
तुम ही प्राण प्राण हो मेरे, तुम ही सब चाहों की चाह॥
मेरा भाव नहीं बदलेगा, भले बदलते तुम जा‌ओ॥-खूब०॥

Next.png

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

                                 अं                                                                                                       क्ष    त्र    ज्ञ             श्र    अः